AgraNews : आगरा के इन 15 इलाकों में तीन दिन तक नहीं आएगा पानी ।

आगरा के इन 15 इलाकों में तीन दिन तक नहीं आएगा पानी जानकारी के अनुसार लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी इसके लिए जल निगम ने भी सुचना दे दी है ऐसे में क्षेत्र के आस पास रहने वाले लोग पानी की व्यवस्था कर ले।

जानकरी के अनुसार इन इलाकों में 3 दिन तक पानी की आपूर्ति की समस्या रह सकती है. जिसमें कौशलपुर, सरण नगर, लॉयर्स कॉलोनी, नगला पदी, तुलसी विहार, कबीर नगर, आरके पुरम, रोशनबाग, वीरनगर, रणधीर नगर, टैगोर नगर, पंजाबी बाग, ईश्वर नगर, नगला हवेली, और ककरेठा आदि इलाके शामिल है।

प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र ( जल निगम) ने जानकारी दी की तीन दिनों के लिए लोग पानी की समस्या के लिए परेशान हो सकते है जिन इलाको में पानी की समस्या है वहां पर लोगो को कहा गया है की वो पानी स्टोर करके रख ले. अगर फिर भी उन्हें पानी की आवश्यकता होती है तो वह टैंकर भी मंगा सकते है । 15 इलाकों में पानी से जुडी समस्या के तहत लोगो को तीन दिन तक संघर्ष करना पड़ सकता है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*