आगरा में राशन दुकानों पर कार्रवाई जारी, 33 दुकानों की हुई जांच

Action continues on ration shops in Agra, 33 shops inspected
सरकारी राशन दुकानों में घटतौली और अनियमितताओं के खिलाफ चल रही जांच में 33 दुकानों की जांच की गई। 3 दुकानों को निलंबित किया गया।

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में सरकारी राशन दुकानों पर घटतौली और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में कुल 33 दुकानों की जांच की गई। इस दौरान गड़बड़ियों के चलते तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, आठ राशन विक्रेताओं की जमानत राशि जब्त की गई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने उपायुक्त खाद्य एवं रसद के नेतृत्व में सभी राशन दुकानों की जांच के लिए विशेष समितियां बनाई हैं। जिला पूर्ति अधिकारियों की टीम ने आगरा के दौरेठा में शिव सिंह की दुकान, किरावली में चंद्रादेवी, और धनौली में राशन दुकान की जांच की। यहां स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई, जिसके चलते जमानत राशि जब्त की गई।

यह कार्रवाई जनता की शिकायतों के आधार पर की जा रही है, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*